टाटा पावर (Tata Power) की इकाई ने संयुक्त उद्यम में हिस्सा बेचने के लिए किया करार

देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड विद्युत यूटिलिटी कंपनी टाटा पावर (Tata Power) की सहायक कंपनी खोपोली इन्वेस्टमेंट्स (Khopoli Investments) ने सेनेर्जी (Cennergi) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए करार किया है।

सेनेर्जी खोपोली और एक्सजैरो रिसोर्सेज (Exxaro Resources) का संयुक्त उद्यम है, जिसमें खोपोली 50% की हिस्सेदार है।
खोपोली ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक्सजैरो रिसोर्सेज के साथ 10.6 करोड़ डॉलर का करार किया है। सेनेर्जी दक्षिणा अफ्रीका की प्रमुख कोयला खनन कंपनी है।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा पावर का शेयर 64.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 64.25 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 63.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.75 रुपये या 1.17% की कमजोरी के साथ 63.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 17,202.36 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 86.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 50.40 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2019)