राइट्स (RITES) को श्रीलंका सरकार से मिला 160 करोड़ रुपये का ठेका

इंजीनियरिंग परामर्श कंपनी राइट्स (RITES) को परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय, श्रीलंका सरकार (Ministry of Transport and Civil Aviation, Government of Sri Lanka) से 160 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका दो अतिरिक्त पूर्णतया वातानुकूलित डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) ट्रेन सेट की आपूर्ति के लिए मिला है। कंपनी को यह ठेका अगले वित्त वर्ष में पूरा करना है।
इससे पहले राइट्स ने हाल ही में श्रीलंका को अत्याधुनिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं से लैस डीएमयू कोच के 6 सेटों की आपूर्ति की है।
दूसरी तरफ बीएसई में राइट्स का शेयर 234.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 235.15 रुपये पर खुलने के बाद करीब 11 बजे 237.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 0.95 रुपये या 0.41% की बढ़ोतरी के साथ 235.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,875.00 करोड़ रुपये है। वहीं कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक भाव 257.12 रुपये और निचला स्तर 160.48 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)