गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) ने बढ़ायी दो सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी

प्रमुख एफएमसीजी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) ने अपनी दो सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ायी है।

गोदरेज कंज्यूमर ने गोदरेज वेस्ट अफ्रीका (Godrej West Africa) और डार्लिंग ट्रेडिंग (Darling Trading) दोनों सहायक कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी 90% से 95% तक बढ़ा ली है। गोदरेज वेस्ट अफ्रीका की अतिरिक्त 5% शेयरधारिता के लिए कंपनी ने 1.380 करोड़ डॉलर और डार्लिंग ट्रेडिंग में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 70 लाख डॉलर का निवेश किया है।
गौरतलब है कि गोदरेज वेस्ट अफ्रीका और डार्लिंग ट्रेडिंग दोनों कंपनियाँ मॉरीशस में स्थापित हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में गोदरेज कंज्यूमर का शेयर 655.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 663.00 रुपये पर खुला है। करीब 9.35 बजे कंपनी के शेयरों में 4.35 रुपये या 0.66% की मजबूती के साथ 660.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 67,472.49 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 848.30 रुपये और निचला स्तर 577.00 रहा है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2019)