रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की बाजार पूँजी हुई 9 लाख करोड़ रुपये

तेल, खुदरा और दूरसंचार क्षेत्रों की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की बाजार पूँजी ने 9 लाख करोड़ रुपये का आँकड़ा छू लिया।

कंपनी के शेयर ने 1,428 रुपये का 52 हफ्तों का शिखर भी छुआ। बाजार पूँजी मामले में रिलायंस के बाद दूसरे नंबर पर टीसीएस (TCS) है, जिसकी बाजार पूँजी 7,67,719.15 करोड़ रुपये है।
आज रिलायंस अपने दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी, जिससे पहले इसके शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई है। जानकारों ने कंपनी के 10,947 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया है। बीएसई में रिलायंस का शेयर 1,396.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,403.10 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,428.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयरों में 23.50 रुपये या 1.68% की वृद्धि के साथ 1,419.65 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,99,937.00 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 1,017.00 रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)