ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ एआरएसएस इन्फ्रा (ARSS Infra) का शेयर

निर्माण कंपनी एआरएसएस इन्फ्रा (ARSS Infra) का शेयर आज 5% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ।

कंपनी के संयुक्त उद्यम एआरएसएस-बीडीपीएल (ARSS-BDPL) को 76.16 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। संयुक्त उद्यम को ठेका कंटेनर कॉर्पोरेशन (Container Corporation) से यह ठेका एमएमएलपी पारादीप, ओडिशा में भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफ्को) के लिए हैंडलिंग प्लेटफॉर्म, रेलवे ट्रैक, ट्रक पार्किंग क्षेत्र, भवन के निर्माण और अन्य सहायक सुविधाओं के लिए मिला है।
इसी खबर से आज एआरएसएस के शेयर को सहारा मिला। बीएसई में एआरएसएस का शेयर 22.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ सीधे 24.05 रुपये के ऊपरी सर्किट स्तर पर खुला और पूरे कारोबार में इसी स्तर पर रहा।
अंत में भी यह 1.10 रुपये या 4.79% की मजबूती के साथ 24.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 54.68 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 63.00 रुपये और निचला स्तर 19.00 रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)