एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) के मुनाफे में 36.4% इजाफा

साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) का मुनाफा 36.4% बढ़ा।

2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 562.9 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2019 की समान अवधि में 676.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान एलआईसी हाउसिंग की कुल आमदनी 4,205.13 करोड़ रुपये से 18.44% की बढ़ोतरी के साथ 4,980.59 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 16% बढ़ कर 1,213 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.41% के मुकाबले 2.42% रहा।
वहीं अप्रैल-जून के मुकाबले एलआईसी हाउसिंग के कुल ऋण आवंटन 14.8% घट कर 12,173 करोड़ रुपये के रह गया, जबकि व्यक्तिगत आवास ऋण 16% की बढ़ोतरी के साथ 10,136 करोड़ रुपये के रहे।
उधर बीएसई में एलआईसी हाउसिंग का शेयर शुक्रवार को 3.25 रुपये या 0.85% की बढ़ोतरी के साथ 384.80 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,419.43 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 586.80 रुपये और निचला स्तर 354.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2019)