जेएमसी प्रोजेक्ट्स (JMC Projects) को मिले 1,059 करोड़ रुपये के ठेके

प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग जेएमसी प्रोजेक्ट्स (JMC Projects) को 1,059 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएँ मिली हैं।

इनमें दक्षिण और उत्तर भारत में 782 करोड़ रुपये की आवासीय और वाणिज्यिक भवन परियोजनाएँ (Residential and Commercial Building Projects) और झारखंड में 277 करोड़ रुपये की जल आपूर्ति परियोजना (Water Supply Project) शामिल है।
दूसरी तरफ बीएसई में जेएमसी प्रोजेक्ट्स का शेयर 110.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 107.95 रुपये पर खुल कर करीब 2 बजे तक दबाव में रहा। करीब 2 बजे शेयर ने एक उछाल के साथ 115.55 रुपये का शिखर छुआ।
करीब 2.50 बजे यह 0.30 रुपये या 0.27% की बढ़ोतरी के साथ 110.70 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,858.71 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 150.00 रुपये और निचला स्तर 74.45 रुपये रहा है।
1982 में शुरू की गयी जेएमसी प्रोजेक्ट्स पिछले कुछ सालों में एक प्रमुख इंजीनियरिंग और निर्माण सेवा कंपनी के रूप में उभरी है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)