पीवीआर (PVR) ने श्रीलंका में किया पहले मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ

मल्टीप्लेक्स श्रृंख्ला कंपनी पीवीआर (PVR) श्रीलंका में पहले अपने मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ किया है।

कंपनी का नया पीवीआर लंका मल्टीप्लेक्स कोलम्बो (श्रीलंका) के वन गॉल फेस मॉल में स्थित है। पीवीआर ने शांगरी ला ग्रुप के साथ मिल कर कोलम्बो में यह मल्टीप्लेक्स खोला है, जिसमें 9 स्क्रीन हैं। मूवी देखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पीवीआर लंका में पीवीआर ल्यूक्स, लग्जरी सिनेमा फॉर्मेट और पीवीआर प्लेहाउस जैसी सुविधाएँ हैं।
38,454 वर्ग फीट में फैले इस मल्टीप्लेक्स में 1,176 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसके साथ पीवीआर की 70 शहरों (भारत और श्रीलंका) में 171 जगहों पर कुल स्क्रीनों की संख्या 809 हो गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,758.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,760.00 रुपये पर खुल कर 1,778.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 16.70 रुपये या 0.95% की मजबूती के साथ 1,775.50 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,106.69 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,897.95 रुपये और निचला स्तर 1,345.80 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2019)