शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ल्युपिन, मारुति सुजुकी, टाटा पावर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और कोल इंडिया

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ल्युपिन, मारुति सुजुकी, टाटा पावर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और कोल इंडिया शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अबान ऑफशोर, अदाणी पोर्ट्स, इंडिया सीमेंट्स, अलकेम लेबोरेटरीज, अतुल ऑटो, बलरामपुर चीनी मिल्स, धामपुर शुगर मिल्स, बॉम्बे डाइंग, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, महानगर गैस, मदरसन सूमी सिस्टम्स, एनडीटीवी, ओमैक्स ऑटो
आदित्य बिड़ला कैपिटल - जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 37% बढ़ कर 256 करोड़ रुपये रहा।
ल्युपिन - कंपनी को यूएसएफडीए से नयी दवा के लिए मंजूरी मिली।
आईडीबीआई बैंक - जुलाई-सितंबर तिमाही में 3,458.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
मारुति सुजुकी - कंपनी के अक्टूबर उत्पादन में 20.7% की गिरावट आयी।
एस्सेल प्रॉपैक - कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में पराग शाह की नियुक्ति हुई।
नीला इन्फ्रा - अहमदाबाद नगर निगम से कंपनी को 50.3 करोड़ रुपये का कार्य मिला।
लॉरस लैब्स - विशाखापट्टनम में स्थित संयंत्र की इकाई के लिए यूएसएफडीए से दो टिप्पणियाँ मिली।
क्रेडिटऐक्सेस ग्रामीण - कंपनी ने 214 करोड़ रुपये के डिबेंचरों का आवंटन आवंटित किया।
टाटा पावर - कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 351 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2019)