कोल इंडिया (Coal India) के मुनाफे में 14% बढ़ोतरी

सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 14% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

कंपनी का मुनाफा 3,084.54 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,522.7 करोड़ रुपये रहा। मगर इस दौरान कोल इंडिया की कुल आमदनी 23,486.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.27% गिर कर 22,012.94 करोड़ रुपये रही।
आमदनी में गिरावट के बावजूद कोल इंडिया के मुनाफे में वृद्धि इसके कर व्यय में जोरदार कमी के कारण आयी है। कोल इंडिया के कर व्यय 2,031.71 करोड़ रुपये से 62.87% घट कर 754.24 करोड़ रुपये के रह गये।
जुलाई-सितंबर में कोल इंडिया का उत्पादन साल दर साल आधार पर 11.96 करोड़ टन से घट कर 10.39 करोड़ टन और कुल व्यापार 13.73 करोड़ टन से कम होकर 12.24 करोड़ टन रह गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक कोल इंडिया के जुलाई-सितंबर तिमाही नतीजे स्थिर रहे, जिनमें आमदनी, एबिटा और मुनाफा अनुमान से अधिक रहा।
दूसरी तरफ सोमवार को बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 0.55 रुपये या 0.26% की बढ़ोतरी के साथ 209.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,30,262.48 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 271.70 रुपये और निचला स्तर 177.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2019)