असामान्य मद के कारण इन्फो एज (Info Edge) के मुनाफे में भारी गिरावट

साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में इन्फो एज (Info Edge) के मुनाफे में 88.15% की जबरदस्त गिरावट आयी है।

पिछले साल की समान तिमाही में 78.08 करोड़ रुपये के मुकाबले इन्फो एज का मुनाफा 9.25 करोड़ रुपये रह गया। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 265 करोड़ रुपये से 19.5% बढ़ कर 316.6 करोड़ रुपये हो गयी।
अलग-अलग क्षेत्रों में देखें तो इन्फो एज की भर्ती समाधान आमदनी 18.7% बढ़ कर 226.4 करोड़ रुपये, 99 एकड़ (रियल एस्टेट डेटाबेस वेबसाइट) की आमदनी 26.2% की बढ़ोतरी के साथ 57 करोड़ रुपये और अन्य क्षेत्रों की आमदनी 14.2% अधिक 33.2 करोड़ रुपये रही। वहीं अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले एबिटा मार्जिन 92 आधार अंक गिर कर 31.4% रह गया।
ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इन्फो एज के वित्तीय नतीजों को मिला-जुला बताया है, जिनमें आमदनी अनुमानों से अधिक मगर एबिटा मार्जिन अंदाजे से कम रहा।
दूसरी तरफ सोमवार को बीएसई में इन्फो एज का शेयर 51.45 रुपये या 2.05% की बढ़ोतरी के साथ 2,564.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 31,367.37 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,669.00 रुपये और निचला स्तर 1,312.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2019)