सन टीवी (Sun TV) के तिमाही मुनाफे में मामूली बढ़ोतरी

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में सबसे बड़े टीवी प्रसारकों में से एक सन टीवी (Sun TV) के मुनाफे में मामूली बढ़त दर्ज की गयी है।

सन टीवी ने 2018-19 की समान तिमाही में 364.99 करोड़ रुपये के मुकाबले 368.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी में 6.79% की बढ़त दर्ज की गयी, जो कि 843.44 करोड़ रुपये से बढ़ कर 900.74 करोड़ रुपये रही।
वार्षिक आधार पर सन टीवी की ग्राहकी शुल्क (Subscription) आमदनी में 17% की बढ़ोतरी के साथ 397.31 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा सन टीवी के कुल व्यय 65.95% की बढ़ोतरी के साथ 499.54 करोड़ रुपये के रहे।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार सन टीवी के नतीजे कमजोर रहे। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल और बढ़ी हुई लागत से कंपनी के नतीजे प्रभावित हुए। मगर कम टैक्स से सन टीवी के मुनाफे को सहारा मिला।
दूसरी ओर सन टीवी के शेयर भाव में जोरदार गिरावट आयी है। बीएसई में सन टीवी का शेयर 529.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 518.40 रुपये पर खुल कर 480.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
साढ़े 10 बजे के करीब कंपनी का शेयर 48.00 रुपये या 9.07% की कमजोरी के साथ 481.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,949.56 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2019)