सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) ने नहीं किया एमसीएलआर (MCLR) में संशोधन

सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) ने सभी अवधियों के लिए अपनी मौजूदा एमसीएलआर (MCLR) बरकरार रखी है।

बैंक की एमसीएलआर या न्यूनतम ऋण दर एक दिन के लिए 7.90%, एक महीने के लिए 8.00%, तीन महीनों के लिए 8.20%, 6 महीनों के लिए 8.30% और एक वर्ष के लिए 8.35% ही बरकरार रहेगी।
बता दें कि एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे कम दर पर कोई भी बैंक आरबीआई द्वारा अनुमत कुछ मामलों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर दर के घटने का मतलब है कि आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋणों पर ब्याज दर कम हो जायेगी, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।
दूसरी ओर बीएसई में सिंडिकेट बैंक का शेयर 27.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 27.60 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में कुछ समय थोड़ी बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद सवा 10 बजे के बाद से यह दबाव में ही है।
2.35 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 0.50 रुपये या 1.82% की कमजोरी के साथ 26.90 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 7,219.22 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 46.60 रुपये और निचला स्तर 23.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2019)