अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) बेचेगी दो बांग्लादेशी इकाइयों में हिस्सेदारी

प्रमुख सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) की सहायक कंपनी दो बांग्लादेशी इकाइयों में हिस्सेदारी बेचने जा रही है।

अल्ट्राटेक सीमेंट की यूएई में स्थित सहायक कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट मिडिल ईस्ट इन्वेस्टमेंट्स (UltraTech Cement Middle East Investments) ने हीडलबर्ग सीमेंट बांग्लादेश (Heidelberg Cement Bangladesh) के साथ अमीरात सीमेंट बांग्लादेश (Emirates Cement Bangladesh) और अमीरात पावर (Emirates Power) में पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए करार किया है।
अल्ट्राटेक सीमेंट मिडिल ईस्ट इन्वेस्टमेंट्स को इन दोनों इकाइयों में हिस्सेदारी बेचने से 2.95 करोड़ डॉलर की प्राप्ति होगी।
दूसरी ओर बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 4,137.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह बढ़ोतरी के साथ 4,149.90 रुपये पर खुला। पौने 3 के बजे के बाद से यह शेयर लाल निशान में है।
3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 26.70 रुपये या 0.65% की कमजोरी के साथ 4,110.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,18,629.07 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 4,903.90 रुपये और निचला स्तर 3,340.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2019)