बाटा इंडिया (Bata India) के मुनाफे में 30% की बढ़ोतरी

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में बाटा इंडिया (Bata India) के मुनाफे में 29.97% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

बाटा इंडिया ने 54.86 करोड़ रुपये के मुकाबले 71.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसके अलावा बाटा की शुद्ध आमदनी 673.07 करोड़ रुपये से 7.26% बढ़ कर 721.96 करोड़ रुपये रही, जबकि कंपनी के खर्चे भी 602.88 करोड़ रुपये से 6.53% बढ़ कर 642.26 करोड़ रुपये के रहे।
साल दर साल आधार पर ही बाटा इंडिया का एबिटा 11.9% की बढ़ोतरी के साथ 97.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 50 आधार अंक बढ़ कर 13.5% रहे।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार अपेक्षाकृत कम आमदनी के कारण बाटा इंडिया के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। मगर उच्च सकल मार्जिन के चलते कंपनी का कारोबारी मार्जिन बेहतर रहा।
बीएसई में बाटा इंडिया का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 1,683.85 रुपये पर खुल कर 1,775.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 11 बजे बाटा इंडिया का शेयर 34.35 रुपये या 2.04% की मजबूती के साथ 1,718.20 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,117.66 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,815.00 रुपये और निचला स्तर 943.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2019)