ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) ने बढ़ायी एम्पीयर व्हीकल्स में हिस्सेदारी

सबसे अधिक विविध इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) ने अपनी सहायक इकाई एम्पीयर व्हीकल्स (Ampere Vehicles) में हिस्सेदारी बढ़ायी है।

ग्रीव्स कॉटन ने एम्पीयर व्हीकल्स में हेमलता अन्नामलाई (Hemalatha Annamalai) की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी ने एम्पीयर के 21.94 लाख इक्विटी शेयर (18.72% हिस्सेदारी) अधिग्रहित करने के लिए शेयर खरीद करार किया है। कंपनी ने इसके लिए 15.99 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
इस सौदे से ग्रीव्स कॉटन की देश की प्रमुख ई-वाहन निर्माता कंपनियों में से एकएम्पीयर व्हीकल्स में हिस्सेदारी 81.23% से बढ़ कर 99.95% हो गयी है। कोयम्बटूर में स्थित एम्पीयर, जिसके शुरुआती निवेशकों में से एक रतन टाटा रहे हैं, देश की इलेक्ट्रिक वाहन के प्रमुख कलपुर्जों का निर्माण करने वाली शुरुआती कंपनियों में से एक है।
बीएसई में ग्रीव्स कॉटन का शेयर 137.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 137.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 138-136.65 रुपये के दायरे में रहा है।
करीब 11 बजे ग्रीव्स कॉटन का शेयर 0.30 रुपये या 0.22% की बढ़ोतरी के साथ 137.35 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,354.18 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 157.25 रुपये और निचला स्तर 112.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2019)