एनबीसीसी (NBCC) ने किया आंध्र प्रदेश सरकार के साथ करार

सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) ने आंध्र प्रदेश की सरकार के साथ करार किया है।

करार के तहत एनबीसीसी आंध्र प्रदेश सरकार को राज्य में मौजूद इसकी खाली पड़ी जमीनों की बिकवाली करके पूँजी जुटाने में मदद करेगी। इन कार्यों में एनबीसीसी की भूमिका परियोजना प्रबंधन सलाहकार की रहेगी।
दूसरी ओर बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 37.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मामूली गिरावट के साथ 37.25 रुपये पर खुला। सुबह पौने 10 बजे से ढाई बजे तक एनबीसीसी का शेयर दबाव में रहा। मगर आंध्र प्रदेश सरकार के साथ करार की खबर से कंपनी के शेयर को सहारा मिला और इसमें मजबूती आयी। करीब 2.50 बजे एनबीसीसी के शेयरों में 0.40 रुपये या 1.07% की बढ़ोतरी के साथ 37.70 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,768.00
करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 68.35 रुपये और निचला स्तर 28.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2019)