सेल (SAIL) को जुलाई-सितंबर तिमाही में 286 करोड़ रुपये का घाटा

सरकारी स्टील कंपनी सेल (SAIL) ने 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 285.92 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

वहीं पिछले साल की समान अवधि में सेल को 609.76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 16,731.86 करोड़ रुपये से 15.56% की गिरावट के साथ 14,128.96 करोड़ रुपये रही।
सेल का होट स्टील उत्पादन 3.97 मिलियन टन से 6% अधिक 4.20 मिलियन टन, क्रूड स्टील उत्पादन 3.70 मिलियन टन से 5% की बढ़ोतरी के साथ 3.89 मिलियन टन और बिक्री योग्य स्टील का उत्पादन 3.54 मिलियन टन के मुकाबले 1% की बढ़ोतरी के साथ 3.56 मिलियन टन रहा।
साल दर साल आधार पर ही सेल का एबिटा 2,474 करोड़ रुपये से 47% की गिरावट के साथ 1,322 करोड़ रुपये और बिक्री योग्य स्टील का प्रति टन एबिटा 7,118 करोड़ रुपये से 41% घट कर 4,200 करोड़ रुपये रहा।
दूसरी ओर बीएसई में सेल का शेयर 37.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह गिरावट के साथ 36.75 रुपये पर खुला। अंत में यह 0.95 रुपये या 2.55% की कमजोरी के साथ 36.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,012.88 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 65.15 रुपये और निचला स्तर 29.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2019)