एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (HCL Infosystems) ने फिर छुआ ऊपरी सर्किट, लगातार दूसरे दिन 20% उछला

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में मंगलवार के कारोबार में भी कम्प्यूटर हार्डवेयर क्षेत्र की कंपनी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स (HCL Infosystems) के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया।

मंगलवार को कंपनी का शेयर लगभग 20% की उछाल के साथ 10.54 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार के कारोबार में भी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स का शेयर 20% चढ़ कर 8.79 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह शुक्रवार के बंद स्तर 7.33 रुपये के मुकाबले यह शेयर महज दो कारोबारी सत्रों में लगभग 44% की उछाल दर्ज कर चुका है।
शुक्रवार यानी 15 नवंबर को शेयर बाजार बंद होने के बाद यह खबर आयी थी कि एचसीएल इन्फोसिस्टम्स की सहायक कंपनी एचसीएल लर्निंग (HCL Learning) ने उसके पूर्ण स्वामित्व वाली सिंगापुर स्थित कंपनी एचसीएल इन्सिस (HCL Insys) को बेचने का सौदा पूरा कर लिया है। यह बिक्री हांग कांग की पीसीसीडब्ल्यू सॉल्यूशंस (PCCW Solutions) को 5.76 करोड़ सिंगापुर डॉलर में की गयी है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2019)