स्टर्लिंग ऐंड विल्सन सोलर (Sterling and Wilson Solar) के शेयर में गिरावट का क्रम जारी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बुधवार के कारोबार में बाजार खुलते ही स्टर्लिंग ऐंड विल्सन सोलर (Sterling and Wilson Solar) के शेयर में निचला सर्किट लग गया।

यह बीएसई पर 10% फिसल कर 260.05 रुपये पर चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का नया निचला स्तर है। हालाँकि बाद में निचले स्तरों पर खरीदारी उभरने की वजह से यह उछल कर 313 रुपये तक चला गया। यह बात दीगर है कि स्टर्लिंग ऐंड विल्सन सोलर का शेयर उन ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं सका और आज के कारोबार के आखिर में 1.78% की गिरावट के साथ 283.75 रुपये पर बंद हुआ।
बीस अगस्त 2019 को इसके सूचीबद्ध होने के बाद से अब तक इसके निवेशकों को अब तक 63.62% का नुकसान हो चुका है। गौरतलब है कि सौर ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी स्टर्लिंग ऐंड विल्सन सोलर के प्रवर्तक कंपनी के आईपीओ के समय की गयी इंटर-कॉरपोरेट लोन रीपेमेंट की प्रतिबद्धता को पूरा नहीं कर सके हैं। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2019)