जारी है इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में गिरावट का क्रम, लुढ़क चुका है 12.2%

तिमाही नतीजे आने के बाद से इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का शेयर लगातार कमजोरी दिखा रहा है।

बीएसई (BSE) में आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक का शेयर अपने पिछले बंद भाव 1,386.70 रुपये के मुकाबले नीचे की ओर फिसल कर 1,317.40 रुपये तक चला गया। हालाँकि निचले स्तरों से खरीदारी उभरने के कारण यह कुछ सँभलता दिखा और आज के कारोबार के अंत में 2.46% लुढ़क कर 1,352.55 रुपये पर रहा। यह लगातार चौथा कारोबारी दिन रहा, जब इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट दर्ज की गयी। पिछले चार कारोबारी सत्रों में यह शेयर 12.2% लुढ़क चुका है। 13 जनवरी को इंडसइंड बैंक का शेयर 1,540.45 रुपये पर बंद हुआ।
मंगलवार को पेश वित्तीय नतीजों में इंडसइंड बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2019 की तिमाही के दौरान 1,300 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया, जो पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के 985.03 करोड़ रुपये से 32% अधिक है। लेकिन बैंक का यह मुनाफा बाजार के अनुमानों के मुकाबले कम रहा, जिसकी वजह से शेयर बाजार में निवेशक निराश दिखे। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2020)