टीसीएस (TCS) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही लाभ में मामूली वृद्धि

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस (TCS) ने कारोबारी साल 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8,118 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

यह साल-दर-साल के लिहाज से महज 0.2% अधिक है। कारोबारी साल 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसका मुनाफा 8,105 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान टीसीएस की शुद्ध आमदनी साल-दर-साल 6.73% की बढ़ोतरी के साथ 39,854 करोड़ रुपये रही। कारोबारी साल 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसकी आमदनी 37,338 करोड़ रुपये रही थी। अक्टूबर-दिसंबर 2019 के दौरान टीसीएस का ऑपरेटिंग मार्जिन 25% रहा।
बीती तिमाही में कंपनी के विभिन्न कारोबारों पर नजर डालें तो सालाना आधार पर टीसीएस के जैव-विज्ञान व हेल्थेकेयर आमदनी में 17.1%, संचार व मीडिया में 9.5% और मैन्युफैक्चरिंग में 9.2% की बढ़ोतरी हुई। वैश्विक स्तर पर देखें तो साल दर साल आधार पर टीसीएस की आमदनी में यूके में 15.9% की वृद्धि दर्ज की गयी।
टीसीएस ने शुक्रवार को शेयर बाजार का कारोबार समाप्त होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी गयी विज्ञप्ति में बताया कि इसके निदेशक मंडल ने कारोबारी साल 2019-20 के लिए निवेशकों को 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। इस लाभांश के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जनवरी 2020 और पेमेंट डेट 31 जनवरी 2020 तय की गयी है। 31 दिसंबर 2019 को कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 4,46,675 थी।
बीएसई में टीसीएस का शेयर शुक्रवार को 20.35 रुपये या 0.91% की गिरावट के साथ 2,218.05 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर टीसीएस की बाजार पूँजी 8,32,297.69 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,296.00 रुपये और निचला स्तर 1,871.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2020)