एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) का मुनाफा 47.48% बढ़ा

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का मुनाफा साल-दर-साल 47.48% की बढ़ोतरी के साथ 389.77 करोड़ रुपये रहा।

इससे पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में एसबीआई लाइफ को 264.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बुधवार को शेयर बाजार में कामकाज के समय कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2019 में एसबीआई लाइफ की प्रीमियम आमदनी साल-दर-साल 27.93% की बढ़त के साथ 11,694.51 करोड़ रुपये रही। अक्टूबर-दिसंबर 2018 में एसबीआई लाइफ की प्रीमियम आमदनी 9,141.26 करोड़ रुपये रही थी।
आज बीएसई में एसबीआई लाइफ का शेयर 973.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 966.10 रुपये पर खुला और 992.75 रुपये के शिखर तक चढ़ा। आज के कारोबार के अंत में यह 9.30 रुपये या 0.96% की वृद्धि के साथ 982.35 रुपये पर रहा। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 98,235.39 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्तों का शिखर 1,030 रुपये और 52 हफ्तों की तलहटी 510.00 रुपये रही है। (शेयर मंथन, 22 जनवरी 2020)