हिन्दुस्तान फ्लोरोकार्बन्स (Hindustan Fluorocarbons) ने छुआ 52 हफ्तों का निम्नतम स्तर

आज बीएसई में हिन्दुस्तान फ्लोरोकार्बन्स (Hindustan Fluorocarbons) का शेयर 8.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10 फीसदी गिरावट के साथ 7.83 रुपये पर रहा।

इस तरह आज इसने निचला सर्किट छू लिया। इसके अलावा आज का बंद स्तर इसका 52 हफ्तों का इसका निम्नतम स्तर भी है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी केवल 15.35 करोड़ रुपये है।
ध्यान रहे कि केंद्रीय कैबिनेट ने हिन्दुस्तान फ्लोरोकार्बन्स का कामकाज बंद करने को मंजूरी दे दी है। बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस बात को स्वीकृति दे गयी थी कि रसायन और पेट्रोरसायन विभाग के तहत आने वाली इस सरकारी कंपनी को बंद कर दिया जायेगा। यह कंपनी पहले से ही बोर्ड ऑफ इंडस्ट्रियल ऐंड फाइनेंशियल कंस्ट्रक्शन (BIFR) में बीमार कंपनी के तौर पर पंजीकृत थी। हिन्दुस्तान फ्लोरोकार्बन्स कारोबारी साल 2013-14 से लगातार घाटे में चल रही है और इसका नेटवर्थ नकारात्मक हो चुका है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2020)