बीपीसीएल (BPCL) के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन

ऐसा माना जा रहा है कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) के लिए बोली लगाने की तारीख को केंद्र सरकार अब नहीं बढ़ायेगी।

अक्टूबर में सरकार ने इस तारीख को न बढ़ाने के संकेत दिये थे। इससे पहले सितंबर महीने में सरकार ने बीपीसीएल में बोली लगाने की अंतिम तिथि को चौथी बार बढ़ाते हुए कहा था कि अब इसमें 16 नवंबर 2020 के शाम पाँच बजे तक एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट- ईओआई (Expression of Interest- EoI) जमा किया जा सकता है। इससे पहले इसकी अंतिम तारीख 30 सितंबर थी। दरअसल देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनिंग और मार्केटिंग कंपनी बीपीसीएल में सरकार अपनी पूरी 52.98% हिस्सेदारी बेचने का इरादा रखती है और इसके लिए इसने बोलियाँ आमंत्रित की हुई हैं। बीपीसीएल की मुंबई, कोच्चि और बीना में रिफाइनिंग इकाइयाँ हैं और इसके पास 17,138 पेट्रोल पम्प हैं। जुलाई-सितंबर 2020 तिमाही में कंपनी ने 2,248 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
बीपीसीएल का शेयर बीएसई (BSE) पर अपने पिछले बंद भाव 394.20 रुपये के मुकाबले शनिवार (मुहूर्त ट्रेडिंग) को ऊपर की ओर 414.75 रुपये तक उछल गया। कारोबार के अंत में यह 4.69% की मजबूती के साथ 412.70 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बीपीसीएल की बाजार पूँजी (market capitalization) 89,525.06 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2020)