टीसीएस (TCS) और विप्रो (Wipro) ने घोषित की शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड तिथि

आईटी सेवा क्षेत्र की भारत की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस (TCS) के शेयरधारकों ने शेयरों की वापस खरीद (Buyback) की योजना का अनुमोदन कर दिया है।

कंपनी ने बायबैक में भाग लेने के लिए शेयरधारकों की योग्यता जाँचने के लिए 28 नवंबर 2020 को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है। इससे पहले कंपनी के निदेशक मंडल ने अक्टूबर में शेयर बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। टीसीएस इस बायबैक में 3,000 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 16,000 करोड़ रुपये में 5,33,33,333 शेयरों को वापस खरीदेगी।
ध्यान रहे कि आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने भी 9,500 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना की घोषणा की है, जिसमें यह 400 रुपये प्रति शेयर के भाव से शेयरों की वापस खरीद करने वाली है। कंपनी ने बायबैक में भाग लेने के लिए शेयरधारकों की योग्यता जाँचने के लिए 11 दिसंबर 2020 को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2020)