आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शुद्ध लाभ 78% उछला, एनपीए बढ़ा

देश के प्रमुख निजी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के स्टैंडएलोन तिमाही शुद्ध लाभ में 78% की जोरदार वृद्धि हुई है, हालाँकि संपदा गुणवत्ता (Asset Quality) को लेकर कुछ चिंताएँ बनी हैं। प्रस्तुत हैं आईसीआईसीआई बैंक के इन तिमाही नतीजों की मुख्य बातों के पंचसूत्र :

1. 2021-22 की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का स्टैंडएलोन तिमाही शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 2,599 करोड़ रुपये से 78% बढ़ कर 4,616 करोड़ रुपये रहा।
2. शुद्ध ब्याज आय (NII) 18% बढ़ कर 10,936 करोड़ रुपये रही।
3. शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 2020-21 की पहली तिमाही के 3.69% और 2020-21 की चौथी तिमाही के 3.84% से बढ़ कर 3.89% पर रहा।
4. प्रावधानों (प्रोविजन) की राशि साल-दर-साल 7,594 करोड़ रुपये से घट कर 2,852 करोड़ रुपये की रही, जो शुद्ध लाभ में तेज वृद्धि का मुख्य कारण है।
5. बीती तिमाही में सकल एनपीए (Gross NPA) साल-दर-साल 4.96% से बढ़ कर 5.15% और शुद्ध एनपीए (Net NPA) 1.14% से बढ़ कर 1.16% हो गया।
(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2021)