पॉलिसी बाजार (PolicyBazaar) की दमदार शुरुआत, लिस्टिंग पर 17% उछाल

फिनटेक कंपनी पॉलिसी बाजार (Policy Bazaar) की मूल कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध (लिस्ट) हुए।

लिस्टिंग (Listing) के दिन इसके शेयर की जोरदार शुरुआत हुई। इश्यू भाव 980 रुपये के हिसाब से यह शेयर 170 रुपये की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई और एनएसई दोनों पर कंपनी के शेयर की 17.35% प्रीमियम के साथ 1,150 रुपये पर लिस्टिंग हुई।

54,000 करोड़ हो गयी पॉलिसी बाजार की मार्केटकैप

पॉलिसी बाजार का आईपीओ (IPO) एक से तीन नवंबर तक आवेदन के लिए खुला था। इस दौरान इसे 16.59 गुना आवेदन हासिल हुए थे। इसका खुदरा निवेशकों (रिटेल) का हिस्सा 3.31 गुणा, जबकि गैर-संस्थागत (नॉन-इंस्टीट्यूशनल) खरीदारों का हिस्सा 7.82 गुणा सब्सक्राइब हुआ था।
हालाँकि खबरों के मुताबिक पॉलिसी बाजार का ग्रे मार्केट प्रीमियम 300 रुपये से गिर कर 60 रुपये पर आ गया था। इसके आईपीओ में बोली लगाने का दायरा 940 से 980 रुपये तक का था। बोली की ऊपरी सीमा पर इसने आईपीओ में बाजार से 5,625 करोड़ रुपये जुटाये।

लिस्टिंग के बाद भी मजबूत रहा पॉलिसी बाजार

1,150 रुपये पर लिस्टिंग होने के बाद आगे भी दिन भर इस शेयर में मजबूती बनी रही। बीएसई में आज इसका ऊपरी स्तर 1,249 रुपये रहा और अंत में यह 1202.90 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह आईपीओ भाव की तुलना में यह 222.90 रुपये या 22.74% उछाल के साथ बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी (मार्केट कैपिटलाइजेशन) 54,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गयी है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2021)