हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने किया अल सल्वाडोर में कारोबार का विस्तार

दोपहिया वाहन (Two-wheeler) क्षेत्र की अग्रणी कंपनी लीडर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपने कारोबार का विस्तार अल सल्वाडोर में किया है।

कंपनी ने हाल ही में अल सल्वाडोर की राजधानी सैन सल्वाडोर में अपने मुख्य आउटलेट के जरिये गाड़ियों की खुदरा बिक्री शुरू की है। एक्सचेंज को दी गयी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि उसके वितरण (डिस्ट्रीब्यूशन) नेटवर्क में 200 टच प्वाइंट हैं, जिनमें कंपनी के मालिकाना हक वाले पाँ शोरुम, 15 डीलरशिप, 85 रिटेल और 26 स्पेयर पार्ट्स, सर्विस सेंटर अल सल्वाडोर के 14 शहरों में स्थित हैं। अल सल्वाडोर में कंपनी के उत्पादों की ग्राहकों में माँग लगातार बढ़ रही है। कंपनी इस बाजार में तत्काल और मध्यम अवधि में अपनी पहुँच को और मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है।
अल सल्वाडोर में कंपनी के उपलब्ध उत्पादों में आरंभिक स्तर से लेकर प्रीमियम स्तर की मोटरसाइकिलें हैं, जिनमें एक्सपल्स 200 (XPulse 200), एक्सपल्स 200 T (XPulse 200T), हंक 160R (Hunk 160R), हंक 190R (Hunk 190R), हंक 150 (Hunk 150), इग्नाइटर 125 (Ignitor 125), ईको 150 (Eco150), ईको 125 (Eco 125) और डैश 125 (Dash 125) स्कूटर भी शामिल हैं। इस समय कंपनी का कारोबार एशिया, अफ्रीका, दक्षिण और मध्य अमेरिका सहित मध्य पूर्व के 43 देशों तक फैला हुआ है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2022)