मारुति की सेलेरियो सीएनजी लॉन्च

मारुति सुजुकी इंडिया ने सेलेरियो मॉडल का सीएनजी (CNG) स्वरुप (वैरिएंट) लॉन्च किया है।

सेलेरियो मॉडल के सीएनजी (CNG) स्वरुप की शुरुआती कीमत (एक्स शोरुम दिल्ली) 6.58 लाख रुपये है। नया सेलेरियो 1 लीटर इंजन वाले नेक्स्ट जनरेशन सीरीज से लैस है। एस-सीएनजी तकनीक से लैस नया सेलेरियो 1 किलोग्राम गैस में 35.60 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसमें टैंक की क्षमता 60 लीटर की है। इस नये मॉडल में सीएनजी कंपनी की ओर से पहले से ही फिट किया हुआ है जो सुरक्षा के साथ बेहतर प्रदर्शन भी देता है। यह मॉडल कंपनी की ग्रीन व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। खास बात यह है कि सेलेरियो के पहले वाले सीएनजी स्वरुप (वैरिएंट) की कुल बिक्री में करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी रही है।
फैक्टरी से फिट सीएनजी कारों के बाजार में कंपनी हमेशा से आगे रही है। मारुति सुजुकी फैक्ट्री फिटेड एस-सीएनजी कार ड्यूल इंटरडिपेंडेंट ईसीयू (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) और एक इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम से लैस हैं। मारुति सुजुकी के कार्यकरी निदेशक शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक कंपनी ने सीएनजी के 8 मॉडल्स के करीब 9.5 लाख गाड़ियां बेची है।
कंपनी की ओर से पहले से फिट सीएनजी के साथ वारंटी के अलावा देशभर में फैले नेटवर्क सर्विस की सुविधा भी मिलती है। ग्रीन मोबोलिटी पर फोकस होने के कारण पिछले 5 सालों में सीएनजी कारों की बिक्री सालाना 22 फीसदी सीएजीआर (CAGR) की दर से बढ़ रही है। सेलेरियो को नवंबर 2021 में पेट्रोल वैरिएंट में लॉन्च किया गया था जिसे लॉन्च के केवल 2 महीनों में 25,000 हजार के करीब बुकिंग मिली थी। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2022)