स्ट्राइड्स फार्मा की सिंगापुर सब्सिडियरी को USFDA से दवा के लिए मंजूरी मिली

स्ट्राइड्स फार्मा की सिंगापुर सब्सिडियरी को यूएसएफडीए (USFDA) से ओसेल्टामिविर फॉस्फेट (oseltamivir phosphate) के जेनरिक संस्करण को मंजूरी मिली है।

सब्सिडियरी को यह मंजूरी ओरल सस्पेंशन के लिए मिला है जिसका इलाज इंफ्लूएंजा से जुड़ी बीमारी में किया जाता है। कंपनी के मुताबिक यह दवा रेफरेंस लिस्टेड ड्रग (RLD) तमिफ्लू के समान है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के बैंगलुरू इकाई में किया जायेगा। इस दवा की बिक्री अमेरिकी बाजार में स्ट्राइड्स फार्मा द्वारा किया जाएगा।
नवंबर 2020 के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में इस दवा का बाजार करीब 13.2 करोड़ डॉलर का है। स्ट्राइड्स फार्मा ने यूएसएफडीए (USFDA) के पास 271 दवाओं के लिए अर्जी दी है जिसमें से 243 अर्जी को मंजूरी मिल चुकी है और 28 आवेदन अभी लंबित है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2022)