बाजार में गिरावट पर लगा विराम, बाजार में दिखा शानदार रिकवरी

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

हालाकि बाद में बाजार में निचले स्तर से शानदारी रिकवरी देखी गई। इसी के साथ बाजार में हो रही लगातार गिरावट पर भी विराम लग गया। कल की भारी गिरावट के बाद आज बाजार शानदार तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
सेंसेक्स (Sensex) 366 अंक या 0.64% चढ़ कर 57,858, निफ्टी 50 (Nifty 50) 129 अंक या 0.75% चढ़ कर 17,278 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 759 अंक या 2.05% चढ़ कर 37,706 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंक, रियल्टी और ऑटो में जमकर खरीदारी देखने को मिली।सेंसेक्स (Sensex) 56,409 के निचले स्तर से रिकवरी के बाद 57,858 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 ( NIFTY 50) 16,836 के निचले स्तर से रिकवरी के बाद 17,278 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 36,415 के निचले स्तर से रिकवरी के बाद 37,706 पर बंद हुए।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरो में मारुति 6.83%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 4.15%, इंडसइंड बैंक 3.88% और यूपीएल (UPL) 3.74% मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में विप्रो 1.75%, बजाज फिनसर्व 1.13%, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.81% और इंफोसिस 0.84% नुकसान के साथ बंद हुए।बेहतर नतीजों के कारण शारदा क्रॉपकेम में 20% का अपर सर्किट लगा वहीं एसआरएफ 4.25% की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं रैम्को सीमेंट में 4.02% की कमजोरी देखी गई। कमजोर नतीजों के कारण इंडियामार्ट में करीब 14.27% तक की कमजोरी देखी गई। सरकारी बैंकों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। बैंक ऑफ बड़ौदा 6.37%, जम्मू-कश्मीर बैंक 3.70% और पंजाब नेशनल बैंक 3.68% चढ़ कर बंद हुए।
बाजार की मजबूती में ऑटो शेयरों का भी योगदान रहा। हीरो मोटोकॉर्प 2.80%, बजाज ऑटो 2.57% और टीवीएस मोटर्स 1.39% तक चढ़े। निजी बैंकों में भी तेजी का माहौल दिखा। बेहतर नतीजों के कारण ऐक्सिस बैंक 6.76% तक चढ़ा। वहीं बंधन बैंक 5.29%, आरबीएल बैंक 4.54% और फेडरल बैंक 4.18% मजबूती के साथ बंद हुए।
रियल्टी शेयरों में भी उछाल देखने को मिला। मैक्रोटेक डेवलपर्स 5.96%, प्रेस्टिज एस्टेट 4.08%, फीनिक्स मिल्स 3.56% और आईबी रियल एस्टेट 2.80% चढ़ कर बंद हुए। आईटी के गिरने वाले शेयरों में कोफोर्ज 0.90%, माइंडट्री 1.59% और इंफोसिस 0.84% तक गिरे। कल की भारी गिरावट के बाद जोमैटो में करीब 10 फीसदी और सुप्रिया लाइफसाइंस में 6.32% की रिकवरी देखी गई। इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप के बाद लक्स इंडस्ट्री में 20% का लोअर सर्किट लगा। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2022)