टीवीएस मोटर ने स्विस ई मोबिलिटी में 75 फीसदी हिस्सा खरीदा

टीवीएस मोटर ने स्विटजरलैंड की सबसे बड़ी ई बाइक कंपनी स्विस ई मोबिलिटी में अधिकांश (मेजोरिटी) हिस्सा खरीदा। टीवीएस मोटर ने स्विस ई मोबिलिटी में 75 फीसदी हिस्सा 10 करोड़ डॉलर में खरीदा।


कंपनी का यह हिस्सा खरीद उसके यूरोप में कारोबार विस्तार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हाल ही में कंपनी ने नॉर्टन मोटरसाइकिल्स और EGO मूवमेंट जैसे प्रीमियम और टेक्नोलॉजी ब्रांड का अधिग्रहण किया है।
स्विस ई मोबिलिटी की खरीद टीवीएस मोटर (सिंगापुर) Pte के जरिए कुल नकद में होगा। टीवीएस मोटर के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु ने जानकारी दी कि " कंपनी ने स्विस ई मोबिलिटी ग्रुप (SEMG) ई बाइक कंपनी का स्विटजरलैंड में अधिग्रहण किया है जिसकी पिछले साल आय 10 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर 7 करोड़ फ्रैंक्स है। "कंपनी भविष्य में बाकी बचे हिस्से को भी खरीद सकती है।
सुदर्शन वेणु के मुताबिक अधिग्रहण ई पर्सनल मोबिलिटी प्रोडक्ट्स के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाती है। कंपनी तेजी से बढ़ रहे ई बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। स्विस ई मोबिलिटी ग्रुप की स्विटजरलैंड में 38 रिटेल स्टोर हैं जहां पर सिलो (Cilo), सिम्पेल (Simpel) और जेनिथ (Zenith) की बिक्री करती है। स्विस बाजार में कंपनी की 20 फीसदी हिस्सेदारी है। इन ब्रांड्स में ग्रोथ की संभावनाएं केवल यूरोप में नहीं बल्कि दूसरे बाजार में भी है जिसमें भारत भी शामिल है।
वेणु के मुताबिक,2022 की दूसरे छमाही से पहले आप इन ब्रांड्स को भारत में देख पाएंगे। कंपनी का ई बाइक सेगमेंट से इस साल 10 करोड़ डॉलर आय का लक्ष्य है। टीवीएस मोटर बिजली से चलने वाली गाड़ियों में अगले 10 साल तक निवेश जारी रखने को प्रतिबद्ध है। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने स्विस इलेक्ट्रिक बाइसिकल एंड पर्सनल मोबिलिटी कंपनी EGO मूवमेंट में 80 फीसदी हिस्सा 1.8 करोड़ डॉलर में खरीदा था। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2022)