शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में एशियन पेंट्स ने पेश किए शानदार नतीजे , मुनाफा 80.4%, आय 55% बढ़ी

वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में एशियन पेंट्स के मुनाफे में 80.4% का उछाल देखने को मिला है। कंपनी का कंसो मुनाफा 80.4% बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये रहा।

 पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 569 करोड़ रुपये था। वहीं कंसोलिडेटेड आय 5585 करोड़ रुपये से बढ़कर 8606 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय में 55 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 914 करोड़ रुपये से बढ़कर 1560 करोड़ रुपये रहा। कामकाजी मुनाफे में 70% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जहां तक वॉल्यूम ग्रोथ का सवाल है तो मौजूदा तिमाही में यह पिछले 6 तिमाहियों में सबसे ज्यादा रही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय कारोबार से होने वाली आय में भी ग्रोथ डबल डिजिट में रही है। कारोबार वाले मुख्य देशों में दिक्कतों के बावजूद ग्रोथ बेहतरीन रही। सालाना आधार पर कंपनी की अन्य आय 10% बढ़कर 99 करोड़ रुपये रही। कंपनी की सालाना खर्च 7,287.84 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल के 4,893.87 करोड़ रुपये के मुकाबले 48.91 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिंगल ने कहा कि घरेलू डेकोरेटिव कारोबार में ग्राहकों की ओर से बढ़िया मांग देखने को मिली। इस वजह से आय में बढ़िया ग्रोथ दर्ज हो पाया। महंगाई वाले माहौल के लगातार बने रहने से ग्रॉस मार्जिन पर असर देखने को मिला। कंपनी ने प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में बढ़िया ऑपरेटिंग मार्जिन पेश किया है। एनएसई (NSE) पर कंपनी का शेयर 3,105 रुपये प्रति शेयर पर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन 26 जुलाई, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"