टुल्लो के प्रोजेक्ट में हिस्सा खरीद पर ओवीएल की बातचीत जारी

ओवीएल की टुल्लो के साथ प्रोजेक्ट में हिस्सा अधिग्रहण पर बातचीत जारी है। ओवीएल की 350 करोड़ प्रोजेक्ट में हिस्सा खरीद पर बातचीत चल रही है। आपको बता दें कि ओवीएल (OVL) सरकारी कंपनी ओएनजीसी (ONGC) की ओवरसीज सब्सिडियरी है।

साथ ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की केन्या में टुल्लो (Tullow) ऑयल की लोकीचर ऑयल फील्ड में हिस्सा खरीद पर चर्चा चल रही है। हिस्सा खरीद की पुष्टि केन्या की ऊर्जा मंत्रालय के कैबिनेट सचिव के ट्वीट से हो गई है। टुल्लो ने भी इस बात की पुष्टि की है। पेट्रोलियम और माइंस मंत्रालय ने टुल्लो के साथ नैरोबी में बैठक की थी। इस बैठक में ओवीएल भी मौजूद था। बैठक में प्रोजेक्ट ऑयल केन्या में रणनीतिक हिस्सेदार की भूमिका को सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। बैठक में दोनों पक्ष सहमत हुए और इस पर आगे भी चर्चा जारी रहने को लेकर राजी हुए। इस बैठक में ओवीएल आईओसी (IOC) और टुल्लो के प्रतिनिधि शामिल रहे। टुल्लो दक्षिण लोकीचर फील्ड में 50 फीसदी टुल्लो की है। कंपनी प्रोजेक्ट का ऑपरेटरशिप किसी रणनीतिक साझीदार को देने पर विचार कर रही है। इसके अलावा फ्रांस की टोटल एनर्जी की 25 फीसदी जबकि बाकी के 25 फीसदी हिस्सा अफ्रीका ऑयल कॉरपोरेशन के पास है। टुल्लो ऑयल पीएलसी (PLC) एक बहुद्देशीय ऑयल एंड गैस एक्सप्लोरेशन कंपनी है जिसका गठन आयरलैंड के टुल्लो में किया गया था। इस कंपनी का हेडक्वार्टर लंदन में है।

(शेयर मंथन 30 जुलाई, 2022)