लग्जरी प्रोजेक्ट के लिए गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई में खरीदी जमीन

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सोमवार को एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी ने मुंबई में 0.5 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी खरीदी गई इस जमीन पर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट को विकसित करेगी।

 कंपनी ने विकसित किये गए प्रोजेक्ट की अनुमानित वैल्यू 1200 करोड़ रुपये आंकी है। आपको बता दें कि कंपनी ने यह जमीन मुंबई के कार्माइकल रोड के नजदीक खरीदी है। कंपनी ने यह जमीन करण चंद थापर (KCT) ग्रुप से खरीदा है। कंपनी को अनुमान है कि इस जमीन की संभावित बुकिंग वैल्यू करीब 1200 करोड़ रुपये है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में लग्जरी प्रोजेक्ट्स की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के लिए लैंडमार्क बुटिक लग्जरी आवासीय प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए मौजूदा लोकेशन अवसर मुहैया करा रही है। करण चंद थापर (KCT) ग्रुप के वाइस चेयरमैन और कार्यकारी निदेशक वरुण थापर ने कहा कि यह जमीन कंपनी की रियल एस्टेट सब्सिडियरी इंडियन सिटी प्रॉपर्टीज के पास था। कंपनी की सब्सिडियरी के पास यह जमीन दक्षिण मुंबई के प्राइम लोकेशन पर पिछले सात दशकों से था। मुंबई की नामी रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के प्रसिद्ध रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। यह गोदरेज ग्रुप का हिस्सा है। गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुख्य फोकस दिल्ली-एनसीआर (NCR), मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR), पुणे और बंगलुरु में है। कंपनी का शेयर एनएसई (NSE) पर 0.47% चढ़कर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2022)