पहली तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, एमडी, सीईओ मोहित मल्होत्रा ने दिया इस्तीफा

गोदरेज प्रॉपर्टीज का वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में मुनाफे में करीब तीन गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड मुनाफा 17 करोड़ रुपये से बढ़कर करीब 46 करोड़ रुपये रहा।

 वहीं आय 86 करोड़ रुपये से बढ़कर 245 करोड़ रुपये रहा। वही ऑपरेशन के मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा। कंपनी की बुकिंग पिछले साल के 497 करोड़ रुपये से बढ़कर 2520 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी का कामकाजी घाटा 63 करोड़ रुपये से घटकर 14 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। पहली तिमाही में कंपनी ने 2520 करोड़ रुपये की बुकिंग की जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2023 के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 10000 करोड़ रुपये की बुकिंग का लक्ष्य रखा है। कंपनी का मानना है कि महंगाई और बढ़ते ब्याज दरों के बावजूद रियल एस्टेट सेक्टर में मांग बनी हुई है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले तिमाही में सेक्टर में मजबूती बनी रहेगी। कंपनी नए प्रोजेक्ट्स और अधिग्रहण के जरिए बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी के पास वित्त वर्ष के बाकी महीनों में नए प्रोजेक्ट की लंबी पाइपलाइन है। कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया गया है कि मौजूदा प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने इस्तीफा दे दिया है। हालाकि वे 31 दिसंबर 2022 तक इस पद पर बने रहेंगे । 1 जनवरी 2023 से गौरव पांडे कंपनी के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। कंपनी का कारोबार मुख्य रुप से दिल्ली-एनसीआर, एमएमआर यानी (MMR) मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन, बैंगलुरू और पुणे में फैला हुआ है। एनएसई (NSE) पर कंपनी का शेयर 3.46% गिर कर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन 02 अगस्त, 2022)