टाटा पावर का 225 मेगा वाट का हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट शुरू

टाटा पावर की सब्सिडियरी ने राजस्थान में एक नया हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट शुरू किया है। कंपनी की ओर से शुरू किए गए इस हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट की क्षमता 225 मेगा वाट की है।

 आपको बता दें कि यह प्रोजेक्ट टाटा पावर ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने शुरू किया है। हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट्स में बिजली का उत्पादन दो या दो से ज्यादा साधनों के जरिए बिजली पैदा की जाती है। टाटा पावर की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट में सोलर के अलावा विंड एनर्जी से बिजली पैदा की जाएगी। इस प्रोजेक्ट से उत्पन्न बिजली टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन को आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए एक पावर परचेज एग्रीमेंट (बिजली खरीद समझौता) यानी पीपीए (PPA) पर हस्ताक्षर किया गया है। यह समझौता 25 साल के लिए किया गया है। कंपनी ने यह करार रिन्युएबल खरीद (RPO) के लिए किए गए वादे के तहत किया है। टाटा पावर मुंबई को 225 मेगा वाट हाइब्रिड पावर की आपूर्ति के बाद कंपनी का गैर कार्बन पावर पोर्टफोलियो बढ़कर 38 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है। यह आंकड़ा अनिवार्य रिन्युएबल परचेज ऑब्लिगेशन (renewable purchase obligation: RPO) के दोगुना के करीब है। कंपनी सालाना 70 करोड़ किलोग्राम कम कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन करता है। टाटा पावर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीर सिन्हा ने कहा कि हम राजस्थान में 225 मेगा वाट के पहले हाइब्रिड प्रोजेक्ट को शुरू कर काफी खुश हैं। इस प्रोजेक्ट से मुंबई डिस्कॉम और ग्राहकों को आपूर्ति करेगी। इसके साथ ही कंपनी कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करेगी। इस नए हाइब्रिड पावर के शुरू होने के साथ ही कंपनी की क्षमता 5524 मेगा वाट की हो गई है। इसमें से 3,859 मेगा वाट का पावर इकाई काम कर रहा है जबकि 1,665 मेगा वाट के प्रोजेक्ट पर अलग-अलग चरणों में काम जारी है।

(शेयर मंथन 03 अगस्त, 2022)