एमएंडएम ने कई सुविधाओं से लैस नए बोलेरो मैक्स पिक अप को बाजार में उतारा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नए बोलेरो MaXX पिक अप को बाजार में उतारा है। इस नए बोलेरो MaXX पिक अप की शुरुआती कीमत 7.68 लाख रुपये है।

 यह हल्के व्यावसायिक वाहनों की कैटेगरी में कई सुविधाओं से लैस है। कंपनी का लक्ष्य नए वाहन के जरिए इस सेगमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाने का है। इस नए एलसीवी (LCV) को 2-3.5 टन कैटेगरी में उतारा गया है। इसकी कीमत 7.68 लाख रुपये से लेकर 7.87 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच रखी गई है। एम एंड एम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट वेंकट श्रीनिवास ने बताया कि गाड़ी का उत्पादन कंपनी के पुणे के नजदीक चाकन इकाई में किया जाएगा। कंपनी ने इस गाड़ी को बनाने के लिए काफी निवेश किया है। इस गाड़ी को शहर के भीतर इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी प्रबंधन के मुताबिक 2-3.5 टन सेगमेंट में दक्षिणी क्षेत्र में 43 फीसदी की हिस्सेदारी है। कंपनी की इस नए गाड़ी के जरिए हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक दक्षिणी क्षेत्र में 2-3.5 टन सेगमेंट में इंडस्ट्री वॉल्यूम 8000 इकाई की है। दक्षिण के जोनल सेल्स हेड बनेश्वर बनर्जी ने कहा कि इस प्लैटफॉर्म पर नए प्रोडक्ट्स को विकसित करने की काफी संभावना है। बोलेरो MaXX पिक अप 1300 किलोग्राम के पेलोड के साथ बाजार में आ रहा है। इस सेगमेंट में सबसे चौड़ा पिक अप है। इस पिक अप में हर 20000 किलोमीटर पर सर्विस का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा 1 लाख किलोमीटर या तीन साल की वारंटी भी कंपनी दे रही है। इस पिक अप को 25000 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। कंपनी ने गाड़ी के लोन के लिए कई वित्तीय संस्थानों के साथ करार भी कर रखा है।

(शेयर मंथन 12 अगस्त, 2022)