एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन को बिल्डिंग और फैक्ट्री कारोबार के लिए ऑर्डर मिला

देश की नामी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो को बिल्डिंग और फैक्ट्री कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को ऑर्डर एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन को मिला है।

 कंपनी को यह ऑर्डर 1000-2500 करोड़ रुपये की रेंज में मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर नामी ऑटोमोबाइल कंपनी से मिला है। कंपनी को हरियाणा में स्टेट ऑफ द आर्ट मैन्युफैक्चरिंग इकाई के निर्माण के लिए मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को स्ट्रक्चरल और आर्किटेक्चरल कार्यों से जुड़े सिविल डिजाइन और उसे पूरा करने की जिम्मेदारी है। इससे पहले कंपनी को एक बड़ी बायोटेक कंपनी रिलायंस लाइफ साइंसेज से भी ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी को महाराष्ट्र में स्टेट ऑफ द आर्ट लाइफ साइंसेज उत्पादों के मैन्युफैक्चरिंग के लिए इकाई बनाना है। कंपनी को असम सरकार के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट से भी एक ऑर्डर मिला है। इसके तहत गुवाहाटी में पुलिस रिजर्व कैम्पस का निर्माण करना है। इसके तहत कंपनी को पुलिस के लिए रहने की सुविधा, ऑफिस के लिए जगह, मल्टीलेवल कार पार्किंग सुविधा भी विकसित करनी है। इसके साथ कंपनी को दूसरे संबंधित विकास कार्यों को भी पूरा करना है। इस प्रोजेक्ट को 36 महीने में पूरा करना है। लार्सन ऐंड टूब्रो एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है जो ईपीसी (EPC) प्रोजेक्ट यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन का काम करती है। कंपनी का कारोबार 50 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। कंपनी पिछले 8 दशकों से इस सेक्टर कीअग्रणी कंपनियों में से एक बनी हुई है।

(शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2022)