Accenture बेंगलुरु स्थित AI firm Flutura का अधिग्रहण करेगी

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एक्सेंचर (Accenture) बेंगलुरु स्थित कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) कंपनी फ्लूतुरा (Flutura) का अधिग्रहण करेगी। कंपनी की ओर से दी गयी जानकारी में सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया गया है।

फ्लूतुरा में लगभग 110 पेशेवर हैं जो निर्माताओं और अन्य परिसंपत्ति-गहन कंपनियों के लिए औद्योगिक डेटा विज्ञान सेवाओं में विशेषज्ञ हैं। एक्सेंचर ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस सौदे के बारे में जानकारी दी। बयान में बताया गया है कि फ्लूतुरा संयंत्रों, रिफाइनरियों और आपूर्ति श्रृंखलाओं का प्रदर्शन सुधारने के लिए एक्सेंचर की औद्योगिक एआई सेवाओं को मजबूत करेगा। आयरलैंड स्थित एक्सेंचर ऊर्जा, रसायन, धातु, खनन और फार्मास्यूटिकल्स उद्योगों में ग्राहकों के लिए फ्लूतुरा की क्षमताओं को लाने की योजना बना रहा है।

फ्लूतुरा इंजीनियरों के लिए एआई का लोकतंत्रीकरण करता है। एक्सेंचर एप्लाइड इंटेलिजेंस के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक सेंथिल रमानी ने कहा कि यह अधिग्रहण वैश्विक स्तर पर और विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण-पूर्व एशिया, जापान, अफ्रीका, भारत, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व में हमारे ग्राहकों के लिए औद्योगिक एआई-नेतृत्व वाले परिवर्तन को शक्ति देगा।

पिछले साल एक्सेंचर ने जापान में डेटा साइंस कंपनी अल्बर्ट (ALBERT) का अधिग्रहण किया था। एक्सेंचर के अन्य हालिया एआई अधिग्रहणों में ऑस्ट्रेलिया में एनालिटिक्स 8 (Analytics8), फ्रांस में सेंटेलिस (Sentelis), भारत में ब्रिजी 2 आई (Bridgei2i) और बाइट प्रोफेसी (Byte Prophecy), यूके में मुदानो (Mudano), स्पेन में प्रागसिस बिडोप (Pragsis Bidoop) और अमेरिका में क्लैरिटी इनसाइट्स (Clarity Insights) शामिल हैं।

(शेयर मंथन, 22 मार्च 2023)