हीरो मोटोकॉर्प,मारुति सुजुकी का अप्रैल से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान

 हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल से अपने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनी अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने यह फैसला उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के कारण लिया है।

 आपको बता दें कि उत्पादन लागत में यह बढ़ोतरी उत्सर्जन के सख्त नियमों के पालन करने से हुई है। कंपनी अपने चुनिंदा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी 1 अप्रैल से करने का फैसला किया है।कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी 2 फीसदी तक करने का फैसला लिया है।हालाकि यह बढ़ोतरी मॉडल्स के आधार पर अलग-अलग होगा। कीमतों में यह बढ़ोतरी ओबीडी (OBD) ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स ट्रांजिशन के कारण लागत मेंइजाफे की भरपाई के लिए की गई है। कंपनी की ओर से भरोसा दिया गया है कि ग्राहकों को राहत देने के लिए इनोवेटिव फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराते रहेगी। फिलहाल भारतीय ऑटोमोबाइल BSVI के दूसरे चरण को लागू करने की दिशा में काम कर रही है। वहीं मारुति सुजुकी ने भी अप्रैल से गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल्स के आधार पर होगी। लागत खर्च बढ़ने से कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला कंपनी ने लिया है। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर बीएसई पर 0.32% चढ़ कर 2,361.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। वहीं मारुति सुजुकी का शेयर बीएसई पर 1.07% चढ़ कर 8,339.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन, 23 मार्च, 2023)