बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव के फिर से गहराने के कारण आज लंदन में बेस मेटल में मिला-जुला रुझान रहा। लेकिन शंघाई में तांबे और निकल की कीमतों में कल की भारी गिरावट के बाज आज रिकवरी देखी जा रही है। इस बीच चीन के केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि आर्थिक धीमेपन से निपटने के लिए छोटे और मध्यम आकार के बैंकों को लगभग 280 अरब युआन जारी करने के लिए रिजर्व रेशों में कटौती करेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीन के उत्पादों पर फिर से टैरिफ लगाने की धमकी के बाद चीन और अमेरिका के बीच फिर से वार्ता के पटरी से उतरने की आशंका के बाद तनाव के गहराने के कारण बेस मेटल की कीमतों पर दबाव रह सकता है। ट्रंप ने कहा है कि व्यापार विवाद को समाप्त करने के लिए चीन की ओर से धीमी कार्रवाई के कारण शुक्रवार से चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर टैरिफ 10% से बढ़ा कर 25% लगा दिया जायेगा। तांबे की कीमतों के 440 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 433 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
जिंक की कीमतों के 225 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 220 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। लेड की कीमतों के 130-134 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। निकल की कीमतों के 855 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 830 रुपये के स्तर तक पहुँचने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 148 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 144 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 07 मई 2019)