बेस मेटल की कीमतों में तेजी के संकेत - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी दर्ज की जा सकती है।

तांबे की कीमतों में 419 रुपये तक रिकवरी दर्ज की जा सकती है। अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने के कारण आज तांबे की कीमतों में 14 जनवरी के बाद के निचले स्तर से उछाल दर्ज की गयी है। लेकिन अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव के लंबे समय तक गहराने के कारण कीमतें लगातार छठे हफ्ते गिरावट की ओर अग्रसर हैं। रॉयटर्स के अनुसार कोडेल्को की चुक्वीकामाता खदान में अगले दो वर्षो में उत्पादन में 40% की गिरावट होने की संभावना है। अमेरिकी सरकार ने कहा है कि चीन के हुआवेई टेक्नोलॉजी पर प्रतिबंध को चीन के साथ व्यापार विवाद वार्ता में शामिल किया जा सकता है।
जिंक की कीमतों के 210 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 214 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। शंघाई में जिंक की कीमतों में 1.5% की और निकल की कीमतों में 0.9% की गिरावट हुई है।
इंटरनेशनल कॉपर स्टडी ग्रुप के अनुसार विश्व रिफाइंड निकल बाजार में फरवरी के 1,000 टन की कमी की तुलना में मार्च में 12,500 टन की कमी थी। लेड की कीमतों के 124 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 127 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल की कीमतों के 815 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 840 रुपये के स्तर तक पहुँचने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 146 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 144 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 24 मई 2019)