बेस मेटल में देखने को मिल सकती है तेजी - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी दर्ज की जा सकती है।

चीन के प्रमुख ली कीक्यांग द्वारा अर्थव्यवस्था को तेजी प्रदान करने के लिए करों में कटौती करने के बयान के बाद शंघाई में औद्योगिक धतुओं की कीमतों में बढ़त दर्ज की गयी है। ली कीक्यांग ने कहा है कि मैनुफैक्चरिंग उद्योग के लिए वैट को काफी कम रखा जायेगा ताकि बाहरी चुनौतियों से निपटा जा सके। आज एलएमई बाजार अवकाश के कारण बंद रहेगा।
तांबे की कीमतों में 420 रुपये तक रिकवरी दर्ज की जा सकती है। कोडेल्को की चुक्वीकामाता खदान के असंगठित श्रमिकों ने कंपनी द्वारा अनुबंध के अंतिम प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिससे अगले हफ्ते हड़ताल पर मतदान का रास्ता साफ हो गया है।
जिंक की कीमतों के 212 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 216 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। लेड की कीमतों के 125 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 128 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल की कीमतों के 850 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 880 रुपये के स्तर तक पहुँचने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 146 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 148 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर, मंथन, 27 मई 2019)