बेस मेटल की कीमतों के नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतें 442 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 435 रुपये तक गिरावट हो सकती है। जिंक की कीमतों को 200 के स्तर पर बाधा के साथ 196 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने कहा है कि वह दक्षिण कोरिया और ताइवान में उत्पादित कुछ स्टील उत्पादों पर 456% तक आयात शुल्क लगायेगा, जो मामूली प्रोसेसिंग के लिए वियतनाम को निर्यात किया जाता है और अंततः अमेरिका को निर्यात किया जाता है।
लेड की कीमतों के 155 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 150 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल की कीमतों के 885 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 865 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
एल्युमीनियम की कीमतों के 144 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 140 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। एल्युमीनियम उत्पादक एल्कोवा कॉर्प ने कहा है कि वह कनाडा के अपने स्मेल्टर से 2019 की दूसरी छमाही में 4 से 5 करोड़ डॉलर तक मुनाफा प्राप्त कर सकता है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)