कच्चे तेल में रह सकती है मंदी - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।
ओपेक की बैठक से तेल उत्पादन में कटौती को अगले वर्ष मार्च तक जारी रखने के फैसले के बावजूद वैश्विक अर्थव्यवस्था के धीमा होने की आशंका से कल तेल की कीमतों में 45% से अधिक गिरावट हुई है। कच्चे तेल की कीमतों के 3,970 रुपये पर बाधा के साथ 3,840 रुपये के स्तर पर पहुँच जाने की संभावना है।
रूस के साथ ही ओपेक देशों ने तेल उत्पादन में कटौती को अगले वर्ष मार्च तक जारी रखने का फैसला किया है। इस बीच अप्रैल महीने में अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन 1.216 करोड़ बैरल प्रति दिन हुआ है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में नरमी रह सकती है और कीमतें 153 रुपये तक लुढ़क सकती हैं। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)