बेस मेटल की कीमतों में तेजी की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतें तेजी के रुख के साथ सीमित दायरे में रह सकती है और कीमतों में 432 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 437 रुपये तक नीचे जा सकती है। जिंक की कीमतों के 190 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 194 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
उधर मेटल और खनन कंपनी नीरस्टार ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया में अपने लेड एवं जिंक स्मेल्टर पोर्ट पियरे में जुलाई के अंत तक यथास्थिति बरकरार रहेगी। इस बीच लेड की कीमतें 153 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 157 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं।
शंघाई में लेड की कीमतें दो महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं, जबकि एलएमई में लेड की कीमतें एक हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं। निकल की कीमतों के 900 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 920 रुपये पर पहुँचने की उम्मीद है। एल्युमीनियम की कीमतों के 140 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 144 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2019)