सीमित दायरे में रह सकती हैं बेस मेटल की कीमतें - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

आज चीन की ओर से जारी होने वाले कुछ प्रमुख आँकड़ों से पहले कारोबारी सतर्क हैं। चीन आज जून महीने के व्यापार आँकड़ों के साथ ही आयात-निर्यात के आँकड़ें भी जारी करेगा। तांबे की कीमतों में तेजी दर्ज की जा सकती है और कीमतें में 440 रुपये के स्तर पर सहारे स्तर के साथ 445 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिकी किसानों से कृषि उत्पाद खरीदने के वादे को चीन पूरा नहीं कर रहा है। जिंक की कीमतों के 190 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 194 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। लेड की कीमतों के 154 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 158 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल की कीमतों के 900 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 920 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 139 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 144 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2019)