कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने के संकेत के बावजूद अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में अनुमान से कम गिरावट की संभावना से कल तेल की कीमतों में 3% से अधिक की गिरावट हुई है। ईरान ने बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर किसी तरह का समझौता करने से इंकार किया है, जैसा कि अमेरिकी विदेश सचिव माइक पैम्पियो ने दावा किया था।
एपीआई के अनुसार 12 जुलाई को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 14 लाख बैरल की गिरावट के साथ 460 लाख बैरल रह गया है। कच्चे तेल की कीमतों के 4,000 पर बाधा के साथ 3,900 रुपये के स्तर पर पहुँच जाने की संभावना है। मेक्सिको की खाड़ी में बैरी तूफान के कारण बंद तेल रिफाइनरियों के फिर से खुल जाने के कारण तेल की कीमतों पर दबाव पड़ रहा है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में नरमी रह सकती है और कीमतें 164 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 158 रुपये तक गिरावट हो सकती हैं। मेक्सिको की खाड़ी में बैरी तूफान के बाद फिर से उत्पादन शुरू होने और जुलाई के अंत तक मौसम के कम गर्म रहने के अनुमान के बाद अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में कल 4% से अधिक की गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)